रायपुर। corona in chhattisgarh अब स्वास्थ्य विभाग ने सघन सामुदायिक सर्वे (कम्युनिटी सर्वे) का विकल्प चुना है। सरकारी अमला हर घर दस्तक देगा। पूछा जाएगा कि किसी को सर्दी, जुकाम, खांसी या अन्य कोई लक्षण तो नहीं। अगर होंगे तो तत्काल उनकी जांच करवाई जाएगी। पॉजिटिव आने पर होम आइसोलेट, कोविड केयर सेंटर या फिर गंभीर होने पर कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जाएगा।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 15 हजार जा पहुंची है। इस आंकड़े में रोजाना 2700 मरीज का इजाफा हो रहा है। कोरोना की इसी चेन को तोडऩे के लिए लॉकडाउन का विकल्प चुना गया था, मगर इससे खास सफलता नहीं मिली। उल्टा, सैंपलिंग कम होनी शुरू हो गई।

2 से 12 अक्टूबर तक चलेग सामुदायिक सर्वे

गांधी जयंती, 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान की शुरुआत होने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्ले ने सभी जिला कलेक्टरों को इससे संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए। सर्वे का आधार क्या होगा? क्या सवाल-जवाब होंगे? इसका पूरा फॉर्मेट जिलों को राज्य कोरोना कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से भेजा चुका है। सर्वे में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के फैलाव का पता करने के लिए जमीनी स्तर पर अधिकारी-कर्मचारी मैदान पर उतरेंगे।

उद्देश्य लक्षण वाले व्यक्तियों और ऐसे व्यक्तियों की पहचान करना है जो अन्य बीमारी से ग्रसित हैं। अगर, वे संदिग्ध पाए जाते हैं तो उनका टेस्ट करवाया जाएगा। अभी यही रणनीति है।
-नीरज बंसोड़, संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं।

यह भी पढ़ें : खतरे में CORONA: संक्रमण को हवा में पकड़ने वाली डिवाइस ‘बायोक्लाउड’ तैयार

घोड़े की नाल जैसा आकार और 9.02 किलोमीटर लंबाई, जानें अटल सुरंग की खासियत

Covid 19 in India : अब लगातार कम आ रहे नए कोविड-19 केस, जानें आज का हाल

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।