नेशनल डेस्क। बढ़ते कोरोना वायरस से बचने के लिए जिस तरह से सभी को कोरोना वैक्सीन का इंतजार है, उसको देखते हुए प्रमुख वैज्ञानिकों ने इसे लेकर चेतावनी दी है। वैज्ञानिक ने कहा अगर आपको भी लगता है कोरोना वैक्सीन आते ही कोरोना एकदम से खत्म हो जाएगा, तो शायद आपका सोचना ग़लत हो सकता है। वैक्सीन को एक ऐसे उपाय के रूप में देखा जा रहा है, जिसके आते ही महामारी समाप्त हो जाएगी।

लोगों तक वैक्सीन पहुंचने में लग सकता है एक साल का समय

प्रमुख वैज्ञानिकों का कहना है कि टीका जब भी आए, उसे लोगों तक ले जाने में कम से कम एक साल तक का समय लग सकता है। ऐसे में आवश्यकता है कि कोरोना वायरस के कारण जिन प्रतिबंधों को लागू किया गया है। उन्हें धीरे-धीरे हटाया जाए।

दुनियाभर में चल रहा लगभग 200 वैक्सीन प्रोजेक्ट

आपको बता दे दुनियाभर में क़रीब 200 वैक्सीन प्रोजेक्ट चल रहे हैं। कई प्रारंभिक दौर में हैं, तो कई क्लीनिकल ट्रायल के लिए तैयार हैं।

इंपीरियल कॉलेज लंदन के नेशनल हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट के डॉ. फ़ियोना कुली के मुताबिक़, “वैक्सीन के बारे में जानकर हमारे मन में उम्मीद पैदा होती है कि महामारी समाप्त हो जाएगी लेकिन हमें इस बात को भी नहीं भूलना चाहिए कि वैक्सीन के विकास में कई बार विफलता का मुँह देखना पड़ा है।”

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitterपर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।