नेशनल डेस्क। कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस खतरे से बचने के लिये दुनिया भर में कई तरह के कोशिशें किये जा रहे है। वहीं इस बीच बड़ी-बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है।

ऐसे ही एक मामला सामने आया है सेहत विभाग पंजाब के नथाना सैंटर से दरसल युवक नौजवान राम सिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इसमें चूका देने वाली बात यह है की युवक का सैंपल भी नहीं दिया था और रिपोर्ट आया नेगेटिव।
जानकारी मुताबिक 29 सितंबर 2020 को नौजवान राम सिंह निवासी कल्याण सुखा कम्युनिटी हैल्थ सैंटर नथाना में कोरोना टेस्ट के लिए पहुंचा। उसकी रजिस्ट्रेशन भी हुई, जिसका नंबर 15 था। जब वह सैंपल देने के लिए कोरोना टैस्ट लैब में पहुँचा तो वहाँ कोई भी मौजूद नहीं था। काफी समय इंतज़ार करने के बाद उसने पूछताछ की तो जवाब मिला कि सैंपल बाद में लिया जाएगा।
फिर वह घर वापस लौट गया लेकिन जब शाम को उसके मोबाइल पर सेहत विभाग की तरफ से मेसेज आया कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है।
युवक ने कहा कि यह मेसेज पढ़ कर अपने देश पर रोना आया कि सेहत सेवाओं का कितना बुरा हाल है कि बिना सैंपल ही कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है।
दूसरी तरफ इस मामले के बारे में सिविल सर्जन बठिंडा डा. अमरीक सिंह ने कुछ भी कहने से इंकार किया, जबकि एसएमओ डा. इन्द्रदीप सिंह का कहना था कि वह मामले की पड़ताल कर गंभीर नोटिस लेंगे।
Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitterपर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।