नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras Case) में 20 वर्षीय लड़की के साथ हुई हैवानियत से पूरा देश रोष में है। इस मामले में विपक्षी पार्टियां योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने में लगी हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) एक बार फिर पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस जाने की कोशिश करेंगे।

आपको बता दें कि गुरुवार को भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने हाथरस (Hathras Case) पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन यूपी पुलिस (UP Police) ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Former Congress President Rahul Gandhi ) और महासचिव प्रियंका गांधी ( General Secretary Priyanka Gandhi ) के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल शनिवार दोपहर को पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेगा।

प्रशासन द्वारा पीड़िता का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कराने को लेकर भी आलोचना की जा रही है। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को भी पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए हाथरस (Hathras Case) जा रहे थे। उनका आरोप था कि पहुंचने से पहले ही उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा रोक लिया गया। राहुल गांधी ने इस दौरान कहा, ”अभी पुलिस ने मुझे धक्‍का दिया, मुझ पर लाठीचार्ज किया और मुझे जमीन पर गिरा दिया।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।