वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप us president Donald trump की सेहत को व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को ‘बेहद चिंताजनक’ दौर से गुजरे हैं और अगले 24 घंटे उनके स्वास्थ्य के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे। 

सैन्य अस्पताल में चल रहा है इलाज

ट्रंप का एक सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह टिप्पणी इस खुलासे के बाद की गई है कि शुक्रवार को अस्पताल ले जाने से पहले व्हाइट हाउस में ट्रंप को ऑक्सीजन दी गई थी। हालांकि व्हाइट हाउस के कर्मचारियों ने कहा था कि ट्रंप में केवल मामूली लक्षण दिखाई दिए थे।
दूसरी तरफ ट्रंप के डॉक्टरों ने कहा कि राष्ट्रपति ‘बहुत अच्छे मूड में’ हैं और पिछले 24 घंटे के दौरान उन्हें बुखार नहीं आया है।

अमेरिका को फिर से महान बनाना है: डोनाल्ड ट्रंप

सेना के अस्पाल में भर्ती राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। हम सभी को वापस पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मुझे वापस आना होगा क्योंकि हमें अभी भी अमेरिका को फिर से महान बनाना है। 

ट्रंप ने शनिवार को ट्वीटर पर एक वीडियो रिलीज किया और कहा कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में असली परीक्षा होगी। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News  केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitter पर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।एकहीक्लिकमेंपढ़ेंThe Rural Press कीसारीखबरें।