नई दिल्ली। Tata Motors के लिए सितंबर का महीना सेल के मामले में शानदार रहा। कंपनी ने सितंबर 2020 में 21,200 यूनिट्स सेल करने में कामयाबी हासिल की, वहीं पिछले साल इसी महीने यानी सितंबर 2019 में कंपनी ने सिर्फ 8,097 यूनिट सेल की थीं। इस तरह कंपनी ने 162 फीसदी की जबर्दस्त ग्रोथ दर्ज की।

​तोड़ा 8 साल का रेकॉर्ड

सितंबर 2020 में कंपनी ने अपना 8 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया। सेल में 162 फीसदी का उछाल बीते 8 सालों में कंपनी सबसे शानदार आंकड़ा है। कंपनी ने इससे पहले सितंबर 2012 में 21,652 यूनिट्स सेल की थी।

​भारत में तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स

इस शानदार प्रदर्शन के दम पर टाटा मोटर्स ने भारत में तीसरी पोजीशन बरकरार रखी है। वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा अपनी चौथी पोजीशन को बरकरार नहीं रख सकी। महिंद्रा को पीछे छोड़ किआ ने चौथे स्थान पर कब्जा कर लिया है।

​सॉनेट और सेल्टॉस के दम पर किआ 4 नंबर पर

किआ ने हाल ही में सॉनेट लॉन्च की थी। जिसे भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इससे पहले कंपनी सेल्टॉस के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। फिलहाल कंपनी भारत की चौथी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है।

यह भी पढ़ें : हाथरस में जातिवाद शुरू : पंचायत का फैसला- आरोपियों को बचाना है, गांव में नहीं घुसने देंगे किसी बाहरी को

छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार 595 प्रोफेसरों की सीधी भर्ती

IPL 2020 Points Table: जानिए कौन सी टीम किस नंबर पर, देखें प्वाइंट्स टेबल

आ गयी रिपोर्ट, सुशांत सिंह रापजूत ने किया था सुसाइड

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।