नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में 8 टीमों ने हिस्सा लिया है। IPL के प्वाइंट्स टेबल ( Points Table ) में फिर से बड़ा बदलाव किया गया है Indian premiere league के 13वें सीजन की अंकतालिका में दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals ) ने नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है।

बता दे दिल्ली कैपिटल्स ने कल यानि शुक्रवार को खेले गए आइपीएल 2020 के सातवें लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings ) को 44 रन से हराया है। इस तरह श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम ने अपने पहले दो मुकाबले जीतकर 4 अंक हासिल किए हैं और प्वाइंट्स टेबल में टॉप कर लिया है।

हर एक मैच के बाद आइपीएल 2020 की अंकतालिका में फेरबदल देखने को मिल रहा है। हालांकि, दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ा है। चेन्नई सुपर किंग्स अभी भी 2 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

आइपीएल 2020 में जिन दो टीमों का खाता नहीं खुला है, उनमें कोलकाता नाइट राइडर्स ( kolkata knight riders ) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad ) का नाम शामिल है। इन दोनों टीमों ने अपने पहले-पहले मैच गंवाए हैं।

पहले टॉप पर पंजाब की टीम थी

IPL 2020 की प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई की दिल्ली के साथ मैच से पहले पंजाब की टीम टॉप पर थी, लेकिन अब दिल्ली के खाते में चार अंक हो गए हैं। ऐसे में दिल्ली पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर पंजाब की टीम का नाम है, जिसने आरसीबी को बुरी तरह से हराया था। तीसरे नंबर पर मुंबई इडियंस का नाम है, जिसने कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल की थी, लेकिन चेन्नई से मात झेली थी।

देखें IPL 2020 की Points Table

यह भी पढ़ें : हाथरस में जातिवाद शुरू : पंचायत का फैसला- आरोपियों को बचाना है, गांव में नहीं घुसने देंगे किसी बाहरी को

आपदा में अवसर: Tata Motors ने दर्ज की बंपर सेल, तोड़ा 8 साल का रिकॉर्ड

छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार 595 प्रोफेसरों की सीधी भर्ती

आ गयी रिपोर्ट, सुशांत सिंह रापजूत ने किया था सुसाइड

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और  Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net