नेशनल डेस्क। कोरोना काल (Coronavirus ) में सबसे ज्यादा डिमांड मेडिकल क्षेत्र की है। नर्सों ( nurses ) की मांग देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बढ़ी है। नर्सिंग के क्षेत्र बहुत तेजी से विकसित हो रहे है और इसमें आने वाले समय में जॉब ऑपरच्युनिटी बढ़ने की अच्छी संभावनाएं हैं।

अगर आप भी बीएससी नर्सिंग ( BSc Nursing , पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग करना चाहते है और आप अभी भी आवेदन नहीं कर पाए है, तो यह खबर आप ही के लिए है दरसल नर्सों की मांग को देखते हुए छत्तीसगढ़ में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग में भर्ती के लिए डीएमई ने तारीख बढ़ा दी है। अब 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन कर सकते हैं। आपको बता दे की पहले 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। अब इसकी तारीख को आगे बढ़ा दी गई है।

अपोलो कॉलेज के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल ने बताया कि नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए 12वीं में अंकों को आधार बनाया गया है। इस बार छत्तीसगढ़ में नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया में प्रवेश परीक्षा शामिल नहीं है। यानि प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। सीधे अंकों के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। 12वीं के नंबर के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी।

12वीं (PCB) में सामान्य वर्ग एवं अ.पि.व./अ.जा./अ.ज.जा. के विद्यार्थियों का 45% प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। 12वीं के नंबर के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। 12वीं (PCB) में सामान्य वर्ग एवं अ.पि.व./अ.जा./अ.ज.जा. के विद्यार्थियों का 45% प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।

अगर आपको इस बारे में और कोई भी जानकारी लेनी है तो उसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर- 8770899604 और 8770899608 पर संपर्क कर सकते हैं।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitterपर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।