रायपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में अग्रवाल समाज फिर एक बार आगे आकर मानवता का परिचायक बनने जा रहा है। मोहल्ला क्लिनिक के विशेषज्ञों द्वारा संचालित सेवा कोविड से पीड़ित मरीजों को होम आइसोलेशन के दौरान निःशुल्क चिकित्सा परामर्श देंगे।

महामंत्री अशोक अग्रवाल रायपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत दिनों से डॉक्टर इस संबंध में चर्चा कर रहे थे। जिसे छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से अब परिणित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोआर्डिनेटर के रूप में डॉक्टर जितेंद्र सर्राफ़, डॉक्टर विवेक लॉठ, डॉक्टर चन्दन अग्रवाल लगातार साथी डॉक्टरों के साथ कोआर्डिनेट करते रहेंगे। उनके इस कार्य में शासन का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।
डॉक्टर जितेन्द्र सर्राफ व डॉक्टर चंदन अग्रवाल ने बताया कि इस सेवा की ख़ास बात यह होगी कि, इसमें अपने अपने क्षेत्र में जटिल केस में महारथ हासिल करने वाले अग्रवाल समाज के 20 डॉक्टर्स की टीमें तैनात होंगी। जो इस महामारी से लड़ने में अपना योगदान देंगी। यह तमाम डॉक्टर्स मोहल्ला क्लिनिक के जरिए निःशुल्क पारिवारिक परामर्श तो पिछले कई महीनों से लगातार प्रदान कर ही रहे थे।
निःशुल्क चिकित्सा परामर्श
कोविड की भयावहता डॉक्टरों की कमी एवं अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन व कर्तव्य परायणता को ध्यान में रखते हुए अग्रवाल समाज के विशेषज्ञ डॉक्टरों के इस समूह ने लिया कि वे मरीज़ों की उचित देखभाल अपने निःशुल्क चिकित्सा परामर्श के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग कर करेंगे।
जहाँ इन्हें परामर्श के अलावा उपयोगी डाइटिंग टिप्स, ब्लड यूरिन जाँच की सुविधा, रेडियोलॉजिस्ट की सुविधा, ऑक्सीजन कंसंट्रेशन मशीन की सुविधा, ऑक्सीजन सिलिंडर की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
कोविड पॉजिटिव ए सिम्पटेमेटिक मरीज को छत्तीसगढ़ शासन के वेब लिंक पर पंजीकृत होने के बाद उसको सूची में दिए गए किसी एक डॉक्टर का नाम चुनने की आज़ादी होगी। डॉक्टर की ओर से OK करते ही उसे होम आइसोलेशन की अनुमति नगर निगम के अधिकारी प्रदान करेंगे। तब मरीज़ डॉक्टरों के निर्देशानुसार अपने होम आइसोलेशन में लगातार रहकर स्वास्थ्य लाभ ले सकेगा। मरीज़ के स्वास्थ्य के अनुसार उसका होम आइसोलेशन की अवधि 10-14 दिन के मध्य होगी।
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की 11 मशीनें जन सेवा में समर्पित
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की 11 मशीनें जन सेवा में समर्पित कर दी गई हैं। इनमें ऑक्सिन ट्यूविन पाईप ऑक्सीजन लेने के लिए लगाई जा सकती है। इमरजेंसी में सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों के लिए यह अत्यंत लाभ दायक है। चार मशीनों से प्रारंभ हुई यह कड़ी आगे बढ़ते हुए 11 मशीनों तक पहुंच गई है।
इस महामारी के दौरान अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में जब तक मरीज को जगह मिले या एम्बुलेन्स आने में देरी हो, तब तक यह ऑक्सीजन मशीन सांस लेने में लाभदायक होगी। इसे ज़रूरत मंद तत्काल घर ले जाकर मरीज़ को लगा सकते हैं। मशीन 4-5 घंटे तक परेशानी से बचाएगी। तब तक चिकित्सकीय सहायता मिलने की पूरी संभावना बन सकती है। संस्था द्वारा दो ऑक्सीजन सिलिंडर की भी व्यवस्था इमरजेंसी के लिए रखी गई है। समिति से संपर्क करके जरूरतमंद इसे मनोज अग्रवाल 94252-08850 से संपर्क कर श्री हनुमान मार्केट, रामसागर पारा रायपुर से प्राप्त कर सकते हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।