नई दिल्ली। देश में कोरोना ( Corona in India ) की रफ्तार में जबरदस्त कमी देखने को मिली है। पिछले 26 दिनों में एक्टिव केस ( Corona Active Case in India ) सबसे निचले स्तर पर आ गया है। 10.17 लाख से घटकर ये 9.19 लाख पहुंच गया है। मतलब देश में अभी 9 लाख 18 हजार 429 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

पिछले 24 घंटे के अंदर 59 हजार 893 लोग संक्रमित मिले। इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 66 लाख 82 हजार 73 हो गया है। राहत की बात है कि इनमें 56 लाख 59 हजार 110 लोग ठीक हो चुके हैं। सोमवार को 75 हजार 675 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। 885 मरीजों की मौत भी हो गई। यह लगातार तीसरा दिन था जब संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1 हजार से कम है। अब तक 1 लाख 3 हजार 600 मरीजों की मौत हो चुकी है।

एक माह में 88 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हुए कम

आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले एक महीने में यानी 4 सितंबर से 4 अक्टूबर तक देश में 28.77 लाख से ज्यादा नए केस बढ़े। 27.91 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घर गए, जबकि 37 हजार 687 मरीजों की मौत हो गई। इस तरह ठीक हुए मरीजों की संख्या अधिक होने के चलते एक्टिव केस ( Corona Active Case ) यानी ऐसे मरीजों की संख्या जिनका अभी इलाज चल रहा है वो बढ़ने की बजाय घटने लगे।

1 महीने में ऐसे 88 हजार 566 एक्टिव केस कम हुए हैं। एक समय था जब एक्टिव केस बढ़कर 10 लाख 18 हजार तक पहुंच गए थे। अब यह कम होकर 9.19 लाख हो गए हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।