नई दिल्ली/रायपुर। multiplex opening in india केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से देश में सिनेमा हॉल्स, थियेटर, मल्टीप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी है। फिलहाल आधी सीटें ही बुक हो पाएंगे क्‍योंकि मास्क पहनना और दर्शकों के बीच एक सीट की दूरी रखना अनिवार्य होगा।

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सिनेमाघरों के लिए नियमों की घोषणा की। इसके अनुसार, फिल्‍म शुरू होने से पहले दर्शकों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूकता फैलाने वाली एक मिनट की एक फिल्म भी दिखानी होगी। आइए जानते हैं क‍ि सात महीने बाद फिल्‍मों के ठिकाने जब खुलेंगे, तब क्‍या बदलाव होंगे।

इन बातों का रखना होगा ध्‍यान

हर शख्स की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और बिना लक्षण वालों को ही प्रवेश मिलेगा।

सिंगल स्क्रीन में टिकट बुकिंग के लिए ज्यादा खिड़कियां खोलनी होंगी।

सभी जगह ऑनलाइन टिकट बुकिंग को बढ़ावा दिया जाएगा।

कॉन्‍टैक्‍ट ट्रेसिंग के लिए दर्शकों के फोन नंबर भी लिए जाएंगे।

फिल्म के दौरान लोगों को हर समय मास्क लगाना होगा।

एक शो खत्म होने के बाद पूरा हॉल सैनिटाइज होगा, तभी दूसरा शो शुरू होगा।

वेंटिलेशन की सही व्यवस्था के साथ एसी का तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए।

शो की शुरुआत, इंटरवेल और खत्म होने के समय लोगों के प्रवेश और बाहर जाने के दौरान सामाजिक दूरी बनी रहे।

सिनेमा घरों में सिर्फ डिब्बाबंद भोजन या पेय पदार्थों की अनुमति होगी। जो भी आप काउंटर से खरीदेते हैं, वह पैक्‍ड रहेगा।

सिनेमा घरों के सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए दस्ताने, जूते, मास्क, पीपीई किट आदि का प्रावधान किया गया है।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News  केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitter पर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।एकहीक्लिकमेंपढ़ेंThe Rural Press कीसारीखबरें।