रायपुर। सीएम हॉउस में भूपेश कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना के हालात के मद्देनजर फिलहाल छत्तीसगढ़ में अभी स्कूल नहीं खोले जाएंगे। बैठक में वन विभाग का नाम बदलने और किसानों के लिए अलग कानून बनाए जाने का भी फैसला लिया गया है प्रदेश में जिन हालातों में पढ़ाई चल रही है, उसी स्थिति में चलती रहेगी।

बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री व कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि “कोरोना के मद्देनजर 15 अक्टूबर के बाद स्कूल खोलने की छूट केंद्र सरकार ने राज्यों को दी है, आज मंत्रिमंडल की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है, प्रदेश में स्कूल अभी बंद रहेंगे, जिन माध्यमों के आधार पर अभी पढ़ाई हो रही है, उसी माध्यम से पढ़ाई होती रहेगी”।

ये लिए गए अहम फैसले

– राज्योत्सव नहीं होगा लेकिन अलकरंण समारोह आयोजित किया जाएगा।
– स्टार्टअप के लिए अलग से पैकेज की घोषणा की जाएगी।
– औघोगिक नीति में होगा बदलाव, प्रोत्साहन पैकेज 500 करोड़ और बस्तर में 1000 करोड़ रूपये होगा।
– रिक्त भूखंडों को अन्य उद्योगों को दिया जाएगा।
– एससी-एसटी को मिलेगा अलग से पैकेज।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitterपर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।