टीआरपी डेस्क। कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच वैक्सीन (COVID-19 vaccine) को लेकर अच्छी खबर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने जानकारी दी कि भारत में COVID-19 वैक्सीन साल 2021 की शुरुआत तक आने की उम्मीद है।

एक से अधिक स्रोतों से मिल सकती है वैक्सीन

ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (Group of Ministers) की बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में एक से अधिक स्रोतों से देश को टीका मिल जाएगा। हमारे विशेषज्ञ देश में COVID-19 वैक्सीन के वितरण को कैसे शुरू किया जाए, इसकी योजना के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।

कोरोना मरीजों की संख्या 71 लाख के पार

डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत में कोविड-19 (COVID-19) के कुल केस 71 लाख से पार पहुंच चुके हैं। मंलवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के मामले 71 लाख 75 हजार 881 हो गए हैं, जिनमें 8 लाख 38 हजार 729 सक्रिय मामले हैं, जबकि 62 लाख 27 हजार 296 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1 लाख 9 हजार 856 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

पिछले 24 घंटे में 55 हजार नए मामले आए

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार (13 अक्टूबर) को करीब 2 महीनों में सबसे कम मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 55342 पॉजिटिव मामले आए। इससे पहले 31 जुलाई को 55078, 4 अगस्त को 52050 और 18 अगस्त को 55079 मामले दर्ज किए गए थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।