बिजनेस डेस्क। मंगलवार को एपल का पहला 5G आईफोन लॉन्च (apple iphone 12 launch) किया गया। इवेंट से ठीक पहले अमेरिकी शेयर बाजार (American stock market) में कंपनी के शेयर 4% तक नीचे गिर गए। इससे कंपनी का वैल्यूएशन 81 बिलियन डॉलर (5.94 लाख करोड़ रुपए) कम हो गया।

एपल के शेयर में भारी गिरावट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इवेंट (apple iphone 12 launch event) से पहले एपल का शेयर मंगलवार को स्थानीय समय दोपहर 1 बजे तक दिन के सबसे निम्नतम स्तर 119.65 डॉलर प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया था। इससे कंपनी को कुल 81 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। हालांकि, 3:35 बजे (स्थानीय समय) तक शेयर 121.97 डॉलर प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। अंत में अमेरिकी बाजार नैस्डैक में एपल का शेयर 121.10 प्रति शेयर पर बंद हुआ था।

apple iphone 12 की लॉन्चिंग

एपल ने अपनी आईफोन 12 सीरीज (iphone 12 series) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार देर रात को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थिति एपल हेडक्वार्टर में हुए ‘हाईस्पीड’ इवेंट में आईफोन 12(iphone 12), आईफोन 12 मिनी(iphone 12 mini), आईफोन 12 प्रो (iphone 12 pro) और आईफोन 12 प्रो मैक्स (iphone 12 pro max) लॉन्च किया। इवेंट में कंपनी ने स्मार्ट होम पॉड स्पीकर भी लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि आईफोन 12 मिनी दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन भी है। एडवांस बुकिंग 23 अक्टूबर से आईफोन 12 के साथ शुरू होगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।