बिजनेस डेस्क। तनिष्क का विवादित विज्ञापन इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। लोगों ने सोशल मीडिया पर #BoycottTanishq Trend से इस विज्ञापन का विरोध कर रहे हैं। आरोप है कि कंपनी का यह विज्ञापन लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है। अब इस विज्ञापन को लेकर लोगों की नाराजगी का असर शेयर बाजार में देखा जा रहा है।

कंपनी के शेयर में आई भारी गिरावट

बता दें कि तनिष्क टाटा ग्रुप ( Tanishq, Tata group ) का मशहूर ज्वेलरी ब्रांड ( Jewellery ) है। सोशल मीडिया पर #BoycottTanishq Trend किए जाने के अगले दिन इसकी शेयर की कीमत में 2.58 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। फिलहाल ये शेयर 2.58 फीसदी की गिरावट के साथ 1,224.35 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।

देखें कंपनी की नींद उड़ा देने वाला विवादित विज्ञापन

 दरअसल, टाइटन का शेयर प्राइस ( Titan Share price ) एक दिन पहले 1256 रुपये पर बंद हुआ था, लेकिन #BoycottTanishq Trend होने के कारण आज यह 1224 रुपये पर बंद हुआ। टाइटन की बाजार पूंजी 1.09 लाख करोड़ रुपये की है। 

बता दें कि त्योहार के सीजन से पहले तनिष्क अपने नए विज्ञापन के चलते विवादों में आ गया है। इस विज्ञापन का वीडियो सामने आते ही लोगों में जमकर गुस्सा देखा गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। तनिष्क के इस विज्ञापन में एक हिंदू लड़की की मुस्लिम परिवार में शादी दिखाई गई है। यह विज्ञापन 45 सेकंड का है।

विज्ञापन का वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर #BoycottTanishq ट्रेंड करने लगा।  हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद तनिष्क ने वीडियो को यूट्यूब चैनल से हटा दिया है। विवादित विज्ञापन वापस लेने के साथ ही कंपनी ने बाद में ट्विटर पर सफाई भी दी है। लोगों का कहना था कि विज्ञापन के जरिए कंपनी ने लव जेहाद को बढ़ावा दिया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।