टीआरपी डेस्क। आईपीएल टूर्नामेंट के हर मैच का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को 13 रन से हराया। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम आठ मैचों में छह जीत के साथ तालिका (IPL POINTS TABLE) में शीर्ष पर पहुंच गई, जबकि राजस्थान की टीम इतने ही मैच में तीन जीत और छह अंक के साथ सातवें नंबर पर है। आइए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम कितने नंबर पर है. टूर्नांमेंट में किस टीम ने कितने मैच खेले और जीत-हार के आंकड़े क्या हैं?


दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच पर एक नजर
दिल्ली कैपिटल्स ने धवन और अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी के दम पर सात विकेट पर 161 रन बनाने के बाद राजस्थान को आठ विकेट पर 148 रन पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने दिल्ली को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने कागिसो रबाडा के पहले ओवर में एक-एक चौके लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। बटलर पारी के तीसरे ओवर में एनरिच नोर्जे के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और शुरुआती पांच गेंदों में एक छक्का और दो चौके लगाए, लेकिन 155.4 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकी गई ओवर की आखिरी गेंद पर वह बोल्ड हो गए।
कप्तान फिर नाकाम, थमा बैठे कैच
कप्तान स्टीव स्मिथ एक बार फिर नाकाम रहे और चार गेंद में सिर्फ एक रन बनाकर अश्विन की गेंद पर उन्हें ही कैच थमा बैठे। इस दौरान पांचवें ओवर में क्षेत्ररक्षण के दौरान अय्यर का कंधा चोटिल हो गया जिसके बाद धवन ने कप्तानी का जिम्मा संभाला। संजू सैमसन ने सातवें ओवर में अक्षर पटेल का स्वागत छक्का लगाकर किया। उन्होंने इस गेंदबाज के खिलाफ नौवें ओवर की आखिरी गेंद को भी स्टेडियम में भेजा। स्टोक्स और सैमसन की जोड़ी जब खतरनाक नजर आ रही थी तभी आईपीएल में पहला मैच खेल रहे देशपांडे ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टोक्स को आउट कर दिल्ली को बड़ी सफलता दिलाई। स्टोक्स ने 35 गेंद में 41 रन बनाए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सैमसन के साथ 46 रन की साझेदारी की। अक्षर ने इसके बाद सैमसन को बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।