नई दिल्ली। देश का फॉरेक्स रिजर्व (Forex Reserve in india lifetime high) यानी विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 550 अरब डॉलर को पार गया है। RBI के आंकड़ों के मुताबिक 9 अक्टूबर को खत्म हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व 5.867 अरब डॉलर बढ़कर 551.505 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

इससे पहले 2 अक्टूबर को खत्म हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व 3.618 अरब डॉलर उछलकर 545.638 अरब डॉलर हो गया था। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक फॉरेक्स रिजर्व पहली बार 5 जून 2020 को खत्म हफ्ते में 500 अरब डॉलर के पार पहुंचा था।

9 अक्टूबर को खत्म हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व में उछाल की वजह फॉरेन करेंसी असेट (FCA) में बढ़ोतरी है, जो कि कुल रिजर्व का एक बहुत बड़ा हिस्सा होता है। 9 अक्टूबर को खत्म हफ्ते में फॉरेन करेंसी असेट्स (FCA) 5.737 अरब डॉलर बढ़कर 508.783 अरब डॉलर पर पहुंच गया. FCA को डॉलर में लिखा जाता है, लेकिन इसमें विदेशी मुद्रा संपत्तियों में मौजूद यूरो, पाउंड और येन जैसी अन्य गैर-डॉलर मुद्रा संपत्ति के वैल्यू में उतार-चढ़ाव का भी इस पर असर होता है।

गोल्ड रिजर्व की वैल्यू 11.3 करोड़ डॉलर बढ़ी

9 अक्टूबर को खत्म हफ्ते के दौरान ही गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा है. RBI के आंकड़ों के मुताबिक गोल्ड रिजर्व इस दौरान 11.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 36.598 अरब डॉलर हो गया। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) में देश का स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDR) 40 लाख डॉलर बढ़कर 1.480 अरब डॉलर हो गया. आईएमएफ में देश का रिजर्व पोजिशन भी 1.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.644 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।