रायपुर। धान का पंजीयन कराने आये किसान से पांच हजार की रिश्वत ले रहे पटवारी को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार ( Patwari arrested taking bribe of 4 thousand ) किया है। मामला अंबिकापुर के सूरजपुर का है।

जानकारी के अनुसाार पीड़ित प्रेमसाय निवासी ग्राम पाठकपुर ने एसीबी अंबिकापुर में शिकायत की थी, कि सूरजपुर में तैनात पटवारी अनूप सिंहा ने पंजीयन फार्म में कृषि जमीन का रकबा दर्ज कराने के एवज में पांच हजार की रिश्वत मांग की है।

पीडित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये एसीबी चीफ आरिफ शेख ने जांच के आदेश दिये। एसीबी एसपी पंकज चंद्रा के नेतृत्व में आज ग्राम पाठकपुर के पटवारी अनूप सिंहा को चार हजार की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया गया है। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।