टीआरपी डेस्क। मरवाही उपचुनाव ( Marwahi By-Poll ) को लेकर सियासत तेज हो गई है। जोगी परिवार ( Amit Jogi ) के अलग होने के बाद अब केवल 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। मरवाही में जोगी परिवार के हटने से मुख्य मुकाबला भाजपा ( BJP ) के डॉ. गंभीर सिंह और कांग्रेस ( Congress ) के डॉ. केके ध्रुव के बीच ही माना जा रहा हैं।

नाम वापसी के बाद जो अन्य 6 प्रत्याशी मैदान में है, उनमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की कुमारी ऋतु पेन्द्राम, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी की उर्मिला मार्को, अंबेडकराईट पार्टी की पुष्पा कोर्चे शामिल हैं।

भारतीय ट्राईबल पार्टी के वीर सिंह नागेश, भारतीय सर्वजन हिताय पार्टी के लक्ष्मण पोर्ते और निर्दलीय प्रत्याशी सोनमति सलाम के नाम शामिल हैं। कुल 8 प्रत्याशियों के बीच मरवाही की जंग लड़ी जाएगी और इन्हीं में से मरवाही का आगामी विधायक चुना जाएगा।

आपको बतादें कि मरवाही उपचुनाव ( Marwahi By-Poll ) में कुल 1 लाख 90 हजार 907 मतदाता हैं। जिसमें 97 हजार 972 महिला और 93 हजार 694 पुरूष शामिल हैं। उपचुनाव ( By election ) के लिए यहां कुल 286 मतदान केंद्र बनाये गये है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।