टीआरपी डेस्क। प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी अब हेड आफ फारेस्ट फोर्स भी होंगे। वन विभाग की पूरी कमान अब राकेश चतुर्वेदी के हाथों होगी। इससे पहले तक मुदित कुमार इस पद पर काबिज थे। 15 अक्टूबर को हुई डीपीसी में मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि 1985 बैच के आईएफएस अधिकारी राकेश चतुर्वेदी को भूपेश सरकार ने मुदित कुमार को हटाकर पीसीसीएफ बनाया था, लेकिन तकनीकी तौर पर हेड आफ फारेस्ट फोर्स मुदित कुमार ही बने रहे। 15 अक्टूबर को हुई डीपीसी में मंजूरी मिलने के बाद राकेश चतुर्वेदी के हेड आफ फारेस्ट फोर्स बनने का रास्ता साफ़ हो गया था।

इधर केन्द्र सरकार ने इसके लिए मध्यप्रदेश के वन बल प्रमुख डॉ. यू प्रकाशम को डीपीसी के सदस्य के रूप में नामांकित किया था। बता दें कि वन बल प्रमुख का वेतनमान मुख्य सचिव और डीजीपी के समकक्ष होता है।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitterपर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।