नई दिल्ली।(Prime Minister Narendra Modi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 70वीं बार अपने ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। दशहरे के दिन पीएम मोदी का यह संबोधन बहुत अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी का यह संबोधन देश में कोरोना महामारी, बिहार चुनाव और आम आदमी से जुड़े मुद्दों पर आधारित हो सकता है।

सभी का ध्यान इस पर है कि पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन पर क्या ऐलान करते हैं। यह संबोधन 11 बजे शुरू होगा। पीएम मोदी ने दो दिन पहले ही राष्ट्र के नाम संबोधन जारी किया था। तभी भी उन्होंने त्योहारों और कोरोना महामारी के बारे में बात की थी।

पीएम ने कहा था कि लोग थोड़े लापरवाह होते जा रहे हैं। उन्होंने देशवासियों से अपील की थी कि वे मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने समेत सभी जरूरी नियमों का पालन करें।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitterपर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।