नई दिल्ली। अगर आप घरेलू एलपीजी सिलेंडर बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हैं तो ये काम की खबर आप ही के लिए है। दरसल Indane Gas ने अपने एलपीजी ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग ( LPG Cylinder ) करने के लिए नया नंबर भेजा है, अब ग्राहकों को कंपनी द्वारा जारी किए गए नए नंबरों पर संपर्क करना होगा क्युकी पुराने नंबर पर गैस बुक नहीं करा पाएंगे।

Indane Gas कंपनी द्वारा जारी नंबर के जरिए आप गैस रिफिल के लिए सिलेंडर बुक करा सकते हैं। देशभर के उपभोक्ता आईवीआर या एसएमएस के जरिए गैस बुकिंग ( LPG Cylinder ) के लिए कर सकते हैं।

अब Indane Gas के देशभर के उपभोक्ताओं के लिए एक ही नंबर

इंडियन आयल ने बताया कि पहले रसोई गैस बुकिंग के लिए देश के अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर होते थे। अब देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी ने सभी सर्किल के लिए एक ही नंबर जारी किया है।

उपभोक्ता इस नंबर पर करे CALL या SMS

अब इंडेन गैस ( Indane Gas ) के देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा। इंडियन आयल ने बताया कि अब कंपनी के रसोई गैस ग्राहक किसी भी दिन किसी वक्त इस नंबर के जरिए अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग करा सकेंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।