टीआरपी डेस्क। Munger Durga Murthy Immersion Violence : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मुंगेर में पुलिस फायरिंग एवं एक युवक की मौत के मामले में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है। सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोगों की भीड़ ने पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भारी तोड़फोड़ की। इस दौरान कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं घटना के बाद चुनाव आयोग ने मुंगेर के डीएम और एसपी को हटा दिया है।

सैकड़ों लोग उतरे सड़क पर

सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। मुंगेर के पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को निलंबित करने सहित दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस वाहन व ओपी में लगाई आग 

सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने शहर में प्रदर्शन करते हुए पहले किला परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और वहां भारी तोड़फोड़ की। आक्रोशित व उग्र लोगों की भीड़ किला परिसर से निकलकर पहले कोतवाली थाना और फिर सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए पूर्वसराय ओपी पहुंचा और वहां ओपी के सामने एक पुलिस वाहन में आग लगा दी है। मुंगेर शहर के बासुदेवपुर ओपी में भी किया तोड़फोड़ व आगजनी की गई है।

मुंगेर में स्थिति पूरी तरह अनियंत्रित

बता दें कि मुंगेर में स्थिति पूरी तरह अनियंत्रित ( Munger Durga Murthy Immersion Violence ) हो चुकी है। सड़कों पर पहले से तैनात पुलिस बल जान बचाने के लिए इधर-उधर छिप गए हैं।

मुंगेर मुफस्सिल थानाध्यक्ष एवं बासुदेवपुर ओपी के प्रभारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

जिला मुंगेर के जिला पदाधिकारी राजेश मीणा द्वारा एक अधिकारिक बयान जारी कर कहा गया है कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग एवं घटित घटना के चलते मुंगेर मुफस्सिल थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह एवं बासुदेवपुर ओपी के प्रभारी सुनील कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उग्र भीड़ के द्वारा मुंगेर के सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आवास पर भी तोड़फोड़ किया गया है।

मुंगेर SP और DM हटाए गए

चुनाव आयोग ने तत्काल प्रभाव से मुंगेर SP और DM को हटाने का आदेश दिया है।

कांग्रेस ने मुंगेर हिंसा को लेकर सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस ने मुंगेर हिंसा को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर पूछा कि मुंगेर हिंसा निंदनीय है। मगर इसके लिए जिम्मेदार आठ लोगों को गोली मारने का जिम्मेदार कौन? माँ दुर्गा के भक्तों को जानवरों से पीटने का जिम्मेदार कौन? साफ़ है, ‘निर्दयी कुमार’ और ‘निर्मम मोदी’!

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए
हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर
हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।