बिजनेस डेस्क। Gold Price Today 30 October 2020: सोने की गिरावट के बाद आज शुक्रवार को भारतीय बाजारों में सोने की कीमत बढ़ गई है। एमसीएक्स पर दिसंबर का सोना वायदा 0.28 फीसदी बढ़कर 50,425 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, पिछले सत्र में, सोना 0.45 फीसदी लुढ़का था।

बता दे 24 कैरट 10 ग्राम सोना ( 24 carat gold price ) लगातार 50-51 हजार के बीच बना हुआ है। चांदी वायदा 0.7 फीसदी बढ़कर 60,577 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि चांदी सपाट स्तर पर थी। 

वैश्विक बाजारों में सोने का दाम

वैश्विक बाजारों ( Gold Price in Global Markets ) में अमेरिकी डॉलर कमजोर हुआ और सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई। लेकिन अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर अनिश्चितता के बीच लाभ सीमित रहा। वैश्विक बाजारों में आज हाजिर सोना 0.2 फीसदी ( Gold Price Today 30 October 2020 ) ऊपर 1,870.0 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

त्योहारी सीजन में बढ़ सकती है सोने की मांग

भारत में इस साल वैश्विक स्तर के अनुरूप सोने की कीमतें 25 फीसदी बढ़ी हैं। विश्लेषकों को उम्मीद है कि अमेरिकी डॉलर और सामान्य बाजार जोखिम धारणा में तेजी के आधार पर सोने की कीमत में गिरावट बनी रहेगी। विश्लेषकों के उम्मीद जताई कि भारत में सोने की मांग त्योहारी सीजन में बढ़ेगी। सोना व्यापक प्रोत्साहन उपायों से प्रभावित होता है क्योंकि इसे व्यापक रूप से मुद्रास्फीति और मुद्रा में आई गिरावट के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है। 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें।एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।

Trusted by https://ethereumcode.net