नई दिल्ली। (Corona Vaccine Update India) भारत की कोवैक्सीन पहले दोनों चरण के परीक्षण सफल रहे हैं। अब AIIMS तीसरे चरण के ट्रायल की तैयारी में कर रहा है।

भारत बायोटेक ने 2 अक्टूबर को भारत के लिए चरण 3 का परीक्षण राष्ट्रीय ड्रग कंट्रोलर को सौंप दिया था। कंपनी की योजना 13-14 राज्यों में 25 से 30 अस्पताल स्थलों पर चरण 3 परीक्षणों के लिए कम से कम 26,000 प्रतिभागियों को भर्ती करने की है।

बता दें कि कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कोहराम मचा रखा है। कहा गया है कोरोना वैक्सीन के आने पर इससे छुटकारा पाया जा सकता है। इसलिए दुनियाभर के तमाम देशों में कोरोना वैक्सीन के परीक्षण चल रहे हैं।

कोवाक्सिन वैक्सीन Bharat Biotech ने ICMR- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के साथ मिलकर विकसित किया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।