रायपुर। अगर आप नया स्मार्ट फोन लेने की सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतज़ार और कर लीजिये क्योंकि वीवो जल्द ही नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस फोन को कम कीमत पर लॉन्च करेगी। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया होगा। ये फोन 6GB RAM+ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB RAM+ 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होगा। इस फोन की कीमत 40,000 रुपये से कम होगी।

ये हो सकते हैं संभावित स्पेसिफिकेशंस

5G कनेक्टिविटी से लैस Vivo के इस फोन में octa-core प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 6.4 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। ये फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। पावर के लिए इसमें 4,020mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। Vivo के इस सस्ते 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरे में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. साथ ही वाइड लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा. इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।