बिजनेस डेस्क। Bank Holiday November 2020: छात्र हो या जॉब होल्डर छुट्टियां किसे नहीं पसंद होती है। हाँ पर इन छुट्टियों में अगर आप अपना बैंक से रिलेटेड कोई काम निपटने का सोच रहे है तो आप पहले नवम्बर में होने वाले बैंकिंग हॉलिडे ( Bank Holiday ) की लिस्ट देख ले ताकि आपको कोई परेशानी नहीं हो। ऐसे में बैंक बंद होने से आपको कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं ।

Bank Holiday in November

दरसल नवंबर में कई पब्लिक व बैंकिंग हॉलिडे ( Bank Holiday in November ) पड़ रहे है। आपको बता दे करवा चौथ, दिवाली, लक्ष्मी पूजा, छठ पूजा, भैयादूज, गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा समेत ढेर सारे त्योहार नवंबर में पड़ रहे हैं। अक्टूबर की तरह ही नवंबर भी छुट्टियों की भरमार लेकर आ रहा है। नवंबर में बैंक हॉलीडे की बात करें तो रविवार, सेकेंड सैटरडे के साथ गजेटेड और स्थानीय छुट्टियों को मिलाकर कम से कम 15 दिन बैंक बंद रहेंगे।

बता दें नवंबर की शुरुआत भी रविवार साप्ताहिक अवकाश से हो रही है और खत्म भी छुट्टी के साथ ही हो रहा है।

नवंबर माह में बैंकिंग हॉलिडे लिस्ट

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें।एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।

Trusted by https://ethereumcode.net