रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को दो चरणों में राज्योत्सव ( Chhattisgarh Rajyotsava ) आयोजित होगा। पहले चरण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और दूसरे चरण में राज्यपाल अनुसुईया उइके शामिल होंगी। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवम्बर को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में राज्योत्सव ( Chhattisgarh Rajyotsava ) का कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। 

प्रथम चरण के कार्यक्रम में लोकसभा सांसद राहुल गांधी और द्वितीय चरण के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे से आयोजित राज्योत्सव ( Chhattisgarh Rajyotsava ) के प्रथम चरण के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के 18.38 लाख किसानों के खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त का अंतरण करेंगे।

इस कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत राज्य के 30 नगरीय स्लम एरिया में मोबाइल हॉस्पिटल सह लैबोरेटरी का शुभारंभ भी किया जाएगा। 

राज्योत्सव कार्यक्रम ( Chhattisgarh Rajyotsava ) के द्वितीय चरण में दोपहर 1.30 बजे से राज्यपाल अनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य में ‘राज्य अलंकरण सम्मान समारोह’ आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राज्यपाल उइके वर्चुअल रूप से शामिल होंगी।

अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राजगीत से राज्य अलंकरण सम्मान समारोह की शुरूआत होगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्रीगण, संसदीय सचिव और विधायकगण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।