नेशनल डेस्क। कोरोनाकाल के दौरान भारत और चीन के मध्य चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदीऔर चीन के प्रधानमंत्री जिनपिंग का इसी महीने में 3 बार दुनिया के अलग-अलग और महत्वपूर्ण मंचो पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आमना-सामना हो सकता है। दोनों देशो के राष्ट्रपति एक बार नहीं तीन मौकों पर तीन शिखर सम्मेलनों में वर्चुअल रूप से मुलाकात करेंगे।

इन तीन मौकों पर मोदी-जिनपिंग की होगी मुलाकात
पहली वर्चुअल बैठक 10 नवंबर को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की होगी जिसकी मेजबानी रूस करेगा। दूसरी बैठक 17 नवंबर को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की होगी। ब्रिक्स शिखर बैठक की मेजबानी भी रूस करेगा। इसके बाद दोनों नेता 21-22 नवंबर को सऊदी अरब द्वारा आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में मोदी-जिनपिंग आमने सामने होंगे। ये तीनों बैठकें वर्चुअल रूप से आयोजित की जाएंगी। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि की गयी है।
आसियान शिखर सम्मेलन में भी शामिल होगा भारत
सूत्रों के अनुसार 13-15 नवंबर को आसियान शिखर सम्मेलन में भारत शामिल होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस सम्मेलन को संबोधित करने की संभावना है। इस माह के आखिर में भारत तीसरे भारत अफ्रीका शिखर सम्मेलन का भी आयोजन कर सकता है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।