नेशनल डेस्क। चीन से निकले कोरोना वायरस के आकड़े कम हुए नहीं की फिर से चीन के जिस शहर से कोरोना निकला था उसी शहर से वुहान एयरपोर्ट पर वंदे भारत मिशन के तहत पहुंची एयर इंडिया की उड़ान के 19 भारतीयों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

एयर इंडिया ने बताया कि एयर इंडिया सभी सुरक्षा नियमों का सख्ती के साथ पालन करता है। वुहान उड़ान में गए सभी यात्रियों के पास प्रमाणित प्रयोगशालाओं से कोरोना संक्रमण का नेगेटिव रिपोर्ट उपलब्ध था।
एयर इंडिया की तरफ से कहा गया है कि बिना वैध कोविड की रिपोर्ट के हमारी उड़ानों में यात्रा की अनुमति नहीं दी जाती है।
भारतीय अधिकारियों ने कहा कि जिन 19 भारतीयों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनके अतिरिक्त 39 की जांच में एंटीबॉडी का पता चला है सभी भारतीय यात्रियों को विमान यात्रा करने की इजाजत देने से पहले दो बार कोरोना वायरस की जांच करानी होती है। अधिकारियों ने कहा कि संक्रमित पाये गये लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।