रायपुर। दशहरा, दीवाली और छठ पूजा के मौके (Indian Railways Special Trains on Diwali and Chhath Puja 2020) पर फिलहाल चल रही ज़्यादातर स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) में वेटिंग लिस्ट 100 के पार पहुंच गई है। इसीलिए रेलवे ने और नई ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर ली है। दीपावली और छठ पूजा पर भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा राजेन्द्रनगर टर्मिनल-दुर्ग- के बीच 03288/ 03287 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-दुर्ग- राजेन्द्रनगर टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रदान की जा रही हैं।

इतने कोच रहेंगे ट्रेनों में

यह गाड़ी संख्या 03288 राजेन्द्रनगर टर्मिनल से 10 नवम्बर से 30 नवम्बर तक एवं गाड़ी संख्या 03287 दुर्ग से 12 नवम्बर से 02 दिसंबर 2020 तक प्रतिदिन परिचालन किया जायेगा। इस गाड़ी में 03 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर, 01 एसी फास्ट क्लास, 09 स्लीपर, 07 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 23 कोच रहेंगे । इस गाड़ी की स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान पूर्व में चल रही गाड़ी संख्या 13288/13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस के समान रहेगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।