टीआरपी डेस्क। देश में कोरोना के मामलों ( Corona Cases in India ) में एक बार फिर से तेजी आनी शुरू हो गई है। एक्टिव केस ( Corona Active Cases in India ) के मामले अब 2-3 राज्यों में नहीं, बल्कि एक साथ 15 राज्यों में बढ़ने लगे हैं। सबसे बुरी हालत दिल्ली की है।

यहां पिछले 15 दिनों में 11 बार एक्टिव केस ( Corona Active Cases in India )बढ़े हैं। एक्टिव केसों की संख्या हर दिन 1 हजार से 1400 तक बढ़ी है। पिछले 24 घंटे में केरल में सबसे ज्यादा 6820 नए केस आए। दिल्ली दूसरे नंबर पर रहा, वहां 6715 मामले आए

इसके अलावा उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, चंडीगढ़, अंडमान निकोबार, मिजोरम, दादर एंड नगर हवेली, लद्दाख, मेघालय, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा और पंजाब में भी एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में इन राज्यों में 4 हजार से ज्यादा मामले बढ़े हैं।

हालांकि, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां एक्टिव केस ( Corona Active Cases ) अब कम हो रहे हैं। अकेले महाराष्ट्र में 6339 एक्टिव मरीज कम हुए है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।