रायपुर। राजधानी में विज्ञापन के क्षेत्र में एकछत्र राज करने वाले ASA Group पर आज इनकम टैक्स विभाग की छापेमार कार्रवाई की है। टैक्स चोरी के चलते यह कार्रवाई की जा रही है। कंपनी के ओनर भाजपा के पूर्व मंत्री के करीबी बताए जा रहे है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी में ASA Group का विज्ञापन के क्षेत्र में काफी दबदबा है। 15 सालों से होर्डिंग और विज्ञापन के क्षेत्र में ये ग्रुप ही काबिज है। जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स विभाग ने टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद ही इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

शहर में ASA Group के अलावा व्यापक पर भी शुक्रवार को ही छापामार कार्रवाई की गई। इनकम टैक्स के रडार में कर की चोरी करने वाले अन्य माहिर खिलाड़ी भी शामिल हैं। ऐसी खबर है कि आज शहर में अन्य जगहोंं पर भी छापेमार कार्रवाई की जा रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।