रायपुर। आज 1,734 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। 1,259 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। इसी के सथ राज्य में स्वस्थ हो चुके मरीज़ों की संख्या 1,70,760 तक पहुंच चुकी है। वहीं वर्तमान में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 23,113 है। अब तक 2360 मरीजों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में गुुरुवार को 6 जिलों को छोड़कर शेष 22 जिलों में कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है। दुर्ग से 160,बालोद से 132,रायपुर से 161,रायगढ़ से 178,कोरबा से 114,जांजगीर-चांपा से 235 केस मिले हैं। शेष जिलों में कम संख्या में कोरोना मरीजों की पहचान हुई है।

आज दुर्ग में 160, राजनांदगांव में 70, बालोद में 132, बेमेतरा में 52, कवर्धा में 46, रायपुर में 161, धमतरी में 27, बलौदाबाजार में 37, महासमुन्द में 67, गरियाबंद में 32, बिलासपुर में 74, रायगढ़ में 178, कोरबा में 114, जांजगीर चाम्पा में 237, मुंगेली में 22, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 6, सरगुजा में 40, कोरिया में 31, सूरजपुर में 45, बलरामपुर में 11, जशपुर में 21, बस्तर में 29, कोंडागांव में 54, दंतेवाड़ा 29, सुकमा 15, कांकेर में 22, नारायणपुर में 1, बीजापुर में 13 एवं अन्य राज्य से 8 मरीज मिले।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।