MAHANADI BHAVAN

रायपुर। जशपुर जिले के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जे. के. प्रसाद, प्रभारी प्राचार्य नारायण प्रसाद पैकरा को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन आदेश में उल्लेख है कि दोनों की लापरवाही के चलते जिस विद्यालय में व्याख्याता का पद रिक्त नहीं था वहां भी तबादला कर दिया गया।

स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य के हस्ताक्षर से जारी आदेश में उल्लेख है कि जशपुर जिले के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जे. के. प्रसाद (वर्तमान में- उप संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय) एवं नारायण प्रसाद पैकरा, प्रभारी प्राचार्य, शाउमावि दोकड़ा, विखं कांसाबेल, जिला जशपुर के द्वारा विभागीय पोर्टल को समय-समय पर अपडेट नहीं करने के कारण, वर्ष- 2022 में विभाग अंतर्गत किए गए स्थानांतरण में एक संस्था में व्याख्याता का पद रिक्त नहीं होने के बावजूद व्याख्याता का पद रिक्त होना बतलाया गया, जिसके चलते अमरजीत सोलंकी, व्याख्याता (हिन्दी) शासकीय हाईस्कूल कोटेया, विखं प्रेमनगर, जिला सूरजपुर का प्रशासनिक स्थानांतरण शाउमावि, दोकड़ा, विखं कांसाबेल, जिला जशपुर किया गया है। इसे गंभीर कदाचरण की श्रेणी का कृत्य मानते हुए दोनों को निलंबित कर दिया गया।

देखें आदेश :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर