हुबली में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में भारी चूक, रोड शो में सुरक्षा घेरा तोड़ माला पहनाने पहुंच गया एक युवक

टीआरपी डेस्क। कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है। हुबली में रोड शो कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी के करीब एक युवक पहुंच गया। युवक के हाथ में एक माला थी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कार के दरवाजे पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे।

हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने इस युवक को पीएम के पास पहुंचते ही पकड़ लिया और पीछे की ओर धकेल दिया। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में बयान देते हुए कहा है कि यह सुरक्षा में चूक नहीं है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे।

कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, अनुराग सिंह ठाकुर सहित अन्य नेता भी शामिल होंगे। बता दें कि यह पांच दिवसीय कार्यक्रम है जो कि 16 जनवरी तक चलेगा और उद्घाटन समारोह में 30,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर