नेशनल डेस्क। भारत-चीन के तनाव की वजह से हाल ही में भारत में अब PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite की सारी चीजे बंद कर दी गई थी। अब त्यौहारों के सीजन के साथ रिपोर्ट के मुताबिक़ PUBG Mobile फिर से भारत में वापसी कर सकता है।

टेक क्रंच के मुताबिक़ दो सूत्रों ने ये कन्फर्म किया है कि PUBG Mobile एक बार फिर से भारत में वापसी करने को तैयार है। रिपोर्ट से पता चला है कि PUBG Mobile की पेरेंट साउथ कोरियन कंपनी पिछले कुछ हफ़्तों से ग्लोबल क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ बातचीत कर रही है। फ़िलहाल ये नहीं बताया गया है कि इसके लिए किस कंपनी के साथ करार किया जाएगा।

ऑफिशियल स्टेटमेंट अभी बाकि है

रिपोर्ट के मुताबिक़ इस गेमिंग कंपनी ने भारत के हाई प्रोफ़ाइल स्ट्रीमर्स से तैयार रहने के लिए कहा गया है। उन्हें बताया गया है कि वो इस साल के अंत तक PUBG Mobile के वापस आने की उम्मीद की जा सकती हैं। हालांकि PUBG कॉर्पोरेशन ने अब तक इस मामले पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।

ग़ौरतलब है कि PUBG Mobile की पेरेंट साउथ कोरियन Bluehole को अब Krafton के नाम से जाना जाता है। इस कंपनी ने भारत में टेंसेंट के साथ PUBG Mobile की पब्लिशिंग को लेकर किए गए पार्टनरशिप को ख़त्म कर रही है।

टेंसेंट से पार्टनरशिप ख़त्म करने की ये है वजह

टेंसेंट के साथ भारत में पार्टनरशिप ख़त्म करने की वजह साफ़ है, चूँकि भारत में एंटी चाइना सेंटिमेंट है और ऐसे में डेटा लोकलाइजेशन को लेकर सरकार चाहती है कि लोगों का डेटा चीन न जाए और भारत में रहे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें।एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।

Trusted by https://ethereumcode.net