रायपुर। इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज ( IFS ) के आधा दर्जन अफसरों का फेरबदल किया गया है। पीसीसीएफ पीसी पाण्डेय को वन विकास निगम का एमडी बनाया गया है, देवाशीष दास के जगह पीसी पाण्डेय को एमडी बनाया गया है साथ ही एपीसीसीएफ स्तर के अफसरों के प्रभार भी बदले जा रहे हैं। इसके आदेश की कॉपी कल जारी हो सकती है ।

मुख्यमंत्री बघेल ने आईएफएस अफसरों के तबादला के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सीएम ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर के भी फेरबदल के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। मुख्य सचिव आरपी मंडल के बिलासपुर-मुंगेली जिले के दौरे पर होने के कारण आदेश जारी नहीं हो पाया ।

गौरतलब है की वन विकास निगम के एमडी देवाशीष दास 31 अक्टूबर को रिटायर हो गए है जिनके जगह पर 87 बैच के अफसर पीसी पाण्डेय पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत हुए हैं । देवाशीष दास वन विकास निगम के साथ ही वित्त-बजट के प्रभार पर भी थे । एपीसीसीएफ सुधीर अग्रवाल को बजट का प्रभार सौंपा जा सकता है । चार सीसीएफ पदोन्नत होकर एपीसीसीएफ बने हैं । इन सबकी नए सिरे से पदस्थापना की जा रही है ।

इन सबकी नए सिरे से होगी पदस्थापना

प्रेम कुमार को वन विभाग के सचिव बन सकते है । सुनील मिश्रा का प्रभार यथावत रहेगा । उनके पास लैंड मैनेजमेंट का प्रभार था । सीनियर एपीसीसीएफ जयसिंह मस्के को उत्पादन, एपीसीसीएफ अनूप विश्वास को वाइल्ड लाइफ और अरूण पाण्डेय को एपीसीसीएफ प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है ।

एपीसीसीएफ ओपी यादव को संरक्षण और शैलेन्द्र सिंह को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है । यह भी पता चला है कि देवाशीष दास के रिटायर होने के बाद पीसीसीएफ के एक रिक्त पद के लिए जल्द पदोन्नति होगी । जिसमें जेईसी राव को पदोन्नति मिल सकती है ।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net