बिजनेस डेस्क। Gold Price Today 10 November 2020 : धनतेरस और दिवाली से पहले सोने और चांदी ( Gold and Silver Price ) की कीमतों में भारी गिरावट आई है। MCX पर गोल्ड ( Gold Price Today 10 November 2020 ) का दिसंबर वायदा 2500 रुपये से ज्यादा टूटकर 49665 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इसके पहले सोना शुक्रवार को 52167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। यही हाल चांदी का भी रहा, MCX पर चांदी का वायदा 4600 रुपये से ज्यादा टूटकर 60725 रुपये प्रति किलो पर आ गया।

कोरोना की दवा ने बिगाड़ा हाल

सोने और चांदी की कीमतों ( Gold and Silver Price ) ये गिरावट अचानक शाम को 5:30 बजे के बाद आई। जब फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) ने कोरोना की दवा बनाने का ऐलान किया, साथ ही ये दावा भी किया कि ये दवा 90 परसेंट तक असरदार है। फाइजर और उसकी जर्मन पार्टनर BioNTech SE ने ये दावा अपने सफल क्लीनिकल ट्रायल के बाद किया, जिसके बाद दुनिया भर में गोल्ड, सिल्वर मार्केट ( Gold and Silver Market ) का मूड बिगड़ना शुरू हो गया। भारत में गोल्ड 5 परसेंट तक टूटता चला गया।

24 कैरेट गोल्ड का भाव

शहर भाव (रुपये/10 ग्राम)
दिल्ली 54,170
मुंबई 52,200
चेन्नई 52,470
लखनऊ 52,150
कोलकाता 52,720

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।