नई दिल्ली :वैश्विक बाजार में तेजी और रुपये में गिरावट के बीच सोने के भाव (Gold Price Today) आसमान छू रहे हैं। अगर आप धनतेरस (Dhanteras) और दिवाली (Diwali) के मौके पर सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो अभी खरीदना अधिक मुफीद होगा। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से मंगलवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड के रेट में 349 रुपये की ग‍िरावट देखी गई और यह 50,771 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, 999 टंच चांदी 1,068 रुपये प्रत‍ि क‍िलो गि‍रकर 57,881 रुपये पर पहुंच गई है।

(Gold Price Today ) इससे पहले सेशन में सोना 51,120 रुपये (तोला) और चांदी 58,949 रुपये प्रति किलो पर क्लोज हुआ था। वहीं 23 कैरेट सोने का रेट मंगलवार को 50,568 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 46,506 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 38,078 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया।