इस Valentine's Day अपने दिल के करीबियों को गिफ्ट करें सोना, यहां चेक करें अपने शहर में Gold- Silver के प्राइस
इस Valentine's Day अपने दिल के करीबियों को गिफ्ट करें सोना, यहां चेक करें अपने शहर में Gold- Silver के प्राइस

टीआरपी डेस्क। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने की कीमत 247 रुपये की बढ़त के साथ 48,403 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 48,156 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इसके साथ ही रायपुर में आज का सोने का भाव शुद्ध सोना (24 कैरट)49690 रूपये स्टैंडर्ड गोल्ड (22 कैरट) 45550 चांदी की कीमत 1 KG 62560 की रेट से चल रहा है।

सोने की तरह ही चांदी भी 825 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 62,417 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमतें 61,592 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,827 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी 23.17 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी।

आखिर किस वजह से सोने के भाव में जारी है तेजी

इसके साथ ही मिली जानकारी के अनुसार यह भी कहा गया की कॉमेक्स में सोना 1,827 डॉलर प्रति औंस पर था। जिसकी वजह से यहां भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। उन्होंने आगे कहा कि कमजोर डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में ऊपरी व्यापारिक सीमा बनी हुई है।

इन वजहों से आगे भी सोने की कीमतों में जारी रहेगी तेजी

रूस और यूक्रेन के बीच अनिश्चितता ने सुरक्षित पनाहगाह अपील को बढ़ावा दिया है, जिससे सोने की कीमतों में आगे भी तेजी जारी रहेगी।

वायदा बाजार में चांदी तेज

बाजार में मांग बढ़ने के बीच प्रतिभागियों के सौदा बढ़ाये जाने से वायदा बाजार में चांदी 164 रुपये मजबूत होकर 62,531 रुपये प्रति किलो पहुंच गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी के लिये चांदी की कीमत 164 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 62,531 रुपये किलो पहुंच गयी। इसमें 10,447 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

विश्लेषकों के अनुसार, मुख्य रूप से प्रतिभागियों के नये सौदों की वजह से चांदी की कीमत में तेजी आयी। वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमत 0.11 प्रतिशत चढ़कर 23.23 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर