रायपुर। (Shaheed Veer Narayan Shram Annan Daal Bhat Center) नया रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन परिसर में गुरुवार को शहीद वीर नारायण श्रम अन्न दान दाल भात केन्द्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने दाल भात केन्द्र में निर्मित किए गए भोजन का आनंद लिया।

दाल भात केन्द्र में आज दाल-भात, आलू मुनगे की सब्जी, टमाटर की चटनी बनायी गयी थी। केला और सेब भी वितरण किया गया। इस अवसर पर मंत्री शिवकुमार डहरिया, कवासी लखमा, विधायक धरसींवा अनिता शर्मा, मुख्य सचिव आरपी मण्डल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने केन्द्र में बनाए गए गरम भोजन का स्वाद लिया।

दाल भात केन्द्र में श्रमिकों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने दाल भात केन्द्र के संचालन के लिए महिला स्वसहायता समूह ’मोर फुलवारी’ को 40 हजार रूपए की राशि का चेक प्रदान किया। दाल भात केन्द्र के संचालन के लिए जरूरी संसाधनों की व्यवस्था श्रमिक कल्याण मण्डल द्वारा की जाएगी।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitterपर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।