पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) के परिणाम सामने आने के बाद नीतीश सरकार में भागीदारी के लिए BJP का मंथन शुरू हो गया है। राजनाथ सिंह 15 नवंबर को पटना में मौजूद रहेंगे और पर्यवेक्षक के रूप में विधायक दल के नेता का चुनाव कराएंगे इस बीच चर्चा के लिए सुशील मोदी दिल्ली तलब किया गया है।

जानकारों की मानें तो बीजेपी, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को राज्य का मुख्यमंत्री पद तो दे रही है लेकिन कैबिनेट में अपनी ताकत के हिसाब से जगह लेना चाहती है। बीजेपी (BJP) कई अहम विभागों पर भी दावा करेगी, जो पहले जेडीयू (JDU) के पास हुआ करते थे।

बता दें कि एनडीए के विधायक दल की संयुक्त बैठक रविवार 15 नवबंर को होगी। जिसमें नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता चुना जाएगा।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitterपर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।