मुंबई। (Religious Places Open in Maharashtra) महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के कारण बंद सभी धार्मिक स्थल सोमवार से खोल दिए गए हैं। सभी धार्मिक स्थलों पर सुबह से ही भीड़ जुटने लगी है।

इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि महामारी कोरोना वायरस अभी हमारे बीच से गई नहीं है, इसलिए लोगों को पूजा स्थलों पर कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का अनुशासन का पालन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जैसे होली, गणेश चतुर्थी, नवरात्र और पंढरपुर वारि (वार्षिक तीर्थयात्रा) मनाते समय लोगों ने अनुशासन और संयम का लोगों ने पालन किया तथा अन्य धर्मों के अनुयायियों ने भी कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए ईद, माउंट मेरी त्योहार जैसे त्योहार मनाए, अभी लोगों को अनुशासन का पालन करना होगा।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitterपर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।