रायपुर। छत्तीसगढ़ के जिला मुंगेली में रहने वाला नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन, अहमदाबाद के छात्र, साधारण परिवार में जन्मे स्वप्निल ने 20 रुपयेे को डिज़ाइन किया है, जो आजकल बाजार में प्रचलन में है ।

अब स्वप्निल सोनी के द्वारा डिज़ाइन किये गए 20 के सिक्के को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने बाज़ार में उतारा है । दरसअल RBI ने स्वप्निल सोनी की इस प्रतिभा पर मोहर लगा दी है, जो देश और छत्तीसगढ़ के लिए बड़े गर्व की बात है ।
स्वप्निल ने बताया कि उसके द्वारा डिज़ाइन किये गए 20 रुपये के सिक्के का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है ।

इस तरह डिजाइन किया गया है 20 रुपए का सिक्का
नए सिक्कों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि दृष्टि बाधित व्यक्ति भी आसानी से इन्हें पहचान सकता है। नया 20 रुपए का सिक्का बाय मैटलिक धातु से बना है। इसके अग्रभाग पर अशोक स्तंभ और उसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है। अशोक स्तंभ के दाएं तरफ भारत और बाएं तरफ इंडिया लिखा है। सिक्के के पृष्ठ भाग पर हिंदी व अंग्रेजी में 20 रुपए अंकित है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।