स्पोर्ट्स डेस्क। कोरोना काल में इस साल IPL आयोजन की संभावना बेहद कम नजर आ रही थी। लेकिन इस सीजन ना सिर्फ आईपीएल का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ बल्कि BCCI भी मालामाल हो गया।

बता दें देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ( BCCI ) ने बड़ा फैसला करते हुए इसे यूएई में खाली स्टेडियमों में कराने का निर्णय लिया था। मार्च-अप्रैल के अपने तय समय पर नहीं होने के बाद आईपीएल के आयोजन पर खतरा मंडराने लगा था और सभी को इसके रद्द होने की आशंका थी।

BCCI को 4000 करोड़ रुपये की हुई कमाई

तमाम दिक्कतों और अटकलों को दरकार करते हुए सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली BCCI ने इसे संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में करवाने का कठिन फैसला किया। अब बीसीसीआई को इस चुनौतीपूर्ण फैसले ने मालामाल बना दिया है। बोर्ड ने जहां 4000 करोड़ रुपये की कमाई की है तो वहीं व्यूअरशिप में भी 23 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है। 

Trusted by https://ethereumcode.net