दिल्ली। India corona virus updates देश में कोरोना संक्रमण का लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 44 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 511 लोगों की मौत हुई। देश में अबतक कोरोना से 1,33,738 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय अनुसार बीते 24 घंटे में 44,059 मामले सामने आए हैं। देश में अबतक कुल 91,39,866 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 1,33,738 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। पिछले एक दिन में 41,024 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं देश में अबतक 85,62,642 लोगों का इलाज हो चुका है। देश में इस समय 4,43,486 लोगों का इलाज चल रहा है।

दिल्ली की स्थिति खराब

दिल्ली में पिछले एक सप्ताह (15 नवंबर से 21 नवंबर तक) में कुल 1.83 फीसदी कोरोना पीड़ितों ने दम तोड़ा है। इस सप्ताह दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 40,947 मामले सामने आए हैं और इनमें से 751 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में शुरू से लेकर अब तक कोरोना की मृत्यु दर 1.59 फीसदी है, जबकि पिछले एक सप्ताह में यह 1.83 फीसदी रही है।