नई दिल्ली। कोरोना से जूझ रहे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में निवार चक्रवात (cyclone nivar update) का खतरा मंडरा रहा है। यह चक्रवात मंगलवार से गुरुवार के बीच आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों से टकरा सकता है।

कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गौबा की अध्यक्षता वाली एनसीएमसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इसका ध्यान रखें कि तूफान से कोई भी जनहानि न हो और प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में सामान्य स्थिति जल्द बहाल हो।
राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने सोमवार को चक्रवात ‘निवार’ के मद्देनजर संबंधित तैयारियों की समीक्षा की और मछुआरों को समुद्र में न जाने का निर्देश दिया।
कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गौबा की अध्यक्षता वाली एनसीएमसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इसका ध्यान रखें कि तूफान से कोई भी जनहानि न हो और प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में सामान्य स्थिति जल्द बहाल हो। सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तैयारियों की समीक्षा की गई जिसमें आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्य सचिव भी शामिल हुए।
24-26 नवंबर के दौरान तीनों राज्यों के लिए अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक ने कहा कि 24 से 26 नवंबर के बीच चक्रवात से आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाके प्रभावित हो सकते हैं। एनसीएमसी की बैठक में कहा गया कि कच्चे मकानों में रहनेवाले लोगों को स्थिति के अनुरूप उपयुक्त सुझाव दिया जा सकता है।