बिजनेस डेस्क। Gold Price Today 24 November 2020 : सोने और चांदी की कीमतों ( Aaj Ka Sone Ka Bhav ) में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। हालांकि सोना एक बार फिर सस्ता (Today Gold Price) हो गया है।

सोना अभी 50 हजारी ही है, लेकिन इसकी कीमत इस महीने में अब सबसे कम है। सितंबर महीने के बाद पहली बार सोने की कीमत ( Gold Price ) में इतनी ज्यादा गिरावट आई है। सिर्फ नवंबर से अगर तुलना की जाए तो सोने की कीमत में 2100 रुपये से ज्यादा की कमी आई है।

इंडियन बुलियान एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, बीते 9 नवंबर को सोना ( Gold Price Today 24 November 2020 ) इस महीने सर्वोच्च पर था। उस समय उसकी कीमत 52,420 रुपये थी, जो सोमवार को घटकर 50,304 हो गई है। आज 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 50 हजार 50,304 रुपये है।

वहीं, अगर चांदी की कीमत (Silver Price Today) की बात की जाए तो इसमें लगभग 4500 रुपये तक की कमी आई है। बीते 9 नवंबर को चांदी की कीमत इस महीने के सर्वोच्च स्तर पर थी। उस समय 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 66,052 रुपये थी जो बीते कारोबारी सत्र 66,052 रही।

दिल्ली में सोने की कीमत

वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 45 रुपये की तेजी के साथ 50,257 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 45 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,257 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 5,544 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना कीमतों में तेजी आई।

  • सोना 52090 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी 62175 रुपये प्रति किलोग्राम
  • चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग