बिजनेस डेस्क। Gold Price Today 25 November 2020: सोने और चांदी की कीमतों ( Aaj Ka Sone Ka Bhav ) में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। हालांकि सोना और चांदी दोनों ही एक बार फिर सस्ता हो गया है।

आपको बता दें देश भर में आज से देवोत्थान एकादशी के साथ ही शादियों का सीजन शुरू हो गया है। इस बीच, Global Market में कमजोरी के संकेतों और रुपये में सुधार से सोने (Gold rate today) और चांदी की कीमतों (Silver rate today) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस समय MCX पर सोने का रेट 48740 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है, यह करीब 155 रुपए ऊंचा भाव है।

हालांकि सुबह सोना 88 रुपये की गिरावट के साथ 48,497 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold price today) के स्तर पर खुला था। शुरुआती कारोबार में ही सोने ने 48,412 रुपये का रुपये प्रति 10 ग्राम का न्यूनतम स्तर और 48,516 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर भी छू लिया था।

सोने की बढ़ी मांग (Gold demand rises)

HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 49,618 रुपये प्रति 10 ग्राम था. बिकवाली दबाव के कारण चांदी भी 1,588 रुपये की गिरावट के साथ 59,301 रुपये प्रति किलो ग्राम पर आ गई। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 60,889 रुपये प्रति किग्रा था।

चांदी की कीमत में गिरावट (Silver rate down)

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव नुकसान के साथ 1,830 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 23.42 डॉलर प्रति औंस पर लगभग नहीं बदलीं।

बता दें कि भारत में सोने की उपभोक्ता मांग (Gold demand in India) चालू कैलेंडर साल की तीसरी तिमाही में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 35.8 प्रतिशत बढ़कर 86.6 टन पर पहुंच गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और व्हाट्सप्प पर…

Trusted by https://ethereumcode.net